Thursday 14 December 2017

ईश्वर हैं ना

लॉन में बैठी हुई थी
ठंडी हवा चल रही थी
सूर्यदेव का आगमन हो रहा था
सुनहली धूप पसर रही थी
दृष्टि गई एक ऊँचे पेड पर
तन कर खडा था
उससे ऊपर देखा तो गगनचुंबी ईमारतें
पर आसमान का तो कोई सानी नहीं
वह तो सबसे ऊपर , उससे भी ऊपर ग्रह
धरती के भुगर्भ में न जाने क्या - क्या बन रहा
पर उसकी गहराई न जाने कितनी??
हम तो बीच में है
सारे जीवों का तथा सृष्टि कर्ता की रचना
उसकी चित्रकारी तथा समयनियोजन
दाद देनी पडेगी
हम तो केवल निहारते हैं , नष्ट करते हैं
इतनी समृद्ध धरती
इतना विशाल आसमान
इन सबके साथ हमारा ईश्वर
विश्वास रखिए
उसकी कृपा पर , उसके निर्णय पर
कभी संदेह नहीं
जग कर्ता आपके लिए जो भी करेगा
वह आपकी भलाई के लिए ही होगा

No comments:

Post a Comment