Thursday 21 February 2019

जीने का मजा तभी आएगा

हम जो करते हैं
उसके जिम्मेदार हम स्वयं ही
परिस्थितियों को दोष
पैरेन्ट्स को दोष
ईश्वर को दोष
स्वयं को दोष
यह तो कोई बात नहीं हुई
हाँ यह मैंने किया
यह निर्णय मेरा था
इसकी जवाबदेही भी मेरी
जिंदगी भी मेरी ही है
जैसी भी है
लाजवाब है
हम अपने आप मे यूनिक है
हमारे जैसा कोई नहीं
हम भी किसी के जैसे क्यों बने
इच्छा भी अनंत
विश्वास भी अनंत
विश्व भी अनंत
सृष्टि भी अनंत
जीव है
जीवन है
उस जीवन मे हम है
हमें सृजनकरता बनना है
संहारक नहीं
कुछ देना है
बहुत कुछ मिला है
वह ऋण चुकाने हैं
दोष नहीं देना है
जिंदगी मिलना तो सबसे बड़ी नियामत है
वह तो  हमारे पास है
जीना भी हमारे ही हाथ है
हमें परिस्थितियों का दास नहीं बनना है
परिस्थितियाँ अपने अनुकूल बनानी होगी
तभी तो जीने का मजा आएगा

No comments:

Post a Comment