Wednesday 20 February 2019

हम अखंड भारत के नागरिक है

आज हवा उदास है
हवा मे नमी है
सब तरफ गमी है
सरहद से हवा जो चली
वह फिजा मे घुल गई
हर शख्स उदास - गमगीन है
गुस्से मे खौल रहा है
शहीदों के परिवार के आंसू सहन नहीं हो रहे हैं
किस तरह इसका बदला ले
हर शख्स अपनी अपनी तरह से सोच रहा है
हाँ ढंग अलग हो सकते हैं
सारा भारत एकजुट है
आज वह सारे भेदभाव भूल गया है
बस किस तरह सबक सिखाया जाय
जवानों के हत्यारों को बख्शा नहीं जाना चाहिए
सब इस पर एकमत है
यही तो हमारी अंखडता की शक्ति है
मुश्किल घड़ी मे सब साथ है
कोई नजर उठाए माता पर
यह तो किसी को स्वीकार नहीं
हम तभी तो भारतीय है

No comments:

Post a Comment