Saturday 23 March 2019

चुनाव सर पर है

चुनाव का माहौल
रैलियों की भरमार
हर नेता की सभा मे भीड़
हर नेता के पीछे चलते लोग
आखिर इतने लोग कहाँ से आते हैं
नेता जी सड़क पर गाड़ी मे
भीड़ उनके साथ
पता चलता है
लोग वही है
नेताजी अलग हैं
पार्टी अलग है
पैसा मिला
खाना पीना मिला
बस मे भरकर ले गए
बस हमको और क्या चाहिए
तब चुनाव के दिन जो मीट मछली खिलाएंगे
शराब पिलाएंगे
वोट उनको जाएगा
वोटर को नेता इस तरह खरिदते हैं
राज करते हैं
वोटर शायद जानता भी नहीं
हमारा वोट इतने सस्ते मे खरिदा गया
और मलाई कोई और खाएगा
पांच साल तक मौज करेगा
फिर चुनाव आएगे
फिर हमारे हाथ जोड़े जाएंगे
हम इस तरह सालों साल बेवकूफ बनते रहेंगे
और यह बेवकूफ बनती है जनता
जीत कर नेता गाड़ी में घूमते हैं
जनता सड़क किनारे हार लेकर स्वागत में खड़ी रहती
यह है भीड़तंत्र का सच 

No comments:

Post a Comment