Tuesday 16 April 2019

रास्ता

रास्ते पर चलते जाते हैं
यह भी दिन रात नहीं थकता
सबकी सेवा मे तत्पर
कच्ची सडक हो
पक्का रोड हो
पगडंडी हो
गलियां हो
चौराहा हो

यह हर रूप में साथ निभाता है
गाडी हो या पैदल
साइकिल या बाईक
घोडागाडी या बैलगाड़ी
ठेलागाडी या टेम्पो
हमारा बोझ
हमारे सामान का बोझ
यह उठाता है
बिना थके
बिना रुके
अनवरत

मंजिल पर पहुंचाने वाली इस रास्ते का योगदान
हमे जीवन जीना सिखाता है
कहता है
मैं तो हमेशा तुम्हारे साथ हूँ
चलते चलो
थको मत
गड्ढे हो या खडंजा
गली कूचे या संकरे रास्ते
चलने पर मंजिल तो मिलेगी ही
बस चलो ,चलो और चलते रहो
यही तो जीवन की मांग है

No comments:

Post a Comment