Thursday 15 August 2019

वंदे मातरम्

हम आजाद हैं
हमारा देश आजाद है
यही सबसे बडा उपहार
यह हमारा हम इसके
देश से ऊपर कुछ नहीं
सब कुछ दिया है इसने
तब हमारा भी तो कुछ करना बनता है
देश हमसे ज्यादा कुछ नहीं चाह रहा
अमन और शांति बनाए रखना
विकास की राह में रोड़े न अटकाना
ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाना
स्वच्छता और जल संचयन
एक अच्छा नागरिक
बलिदान नहीं देना है
वह तो देने वालों ने दे दिया
हमें गुलामी से मुक्ति दिला दी
हमें और कुछ करना है
आगे ले जाना है देश को
यह हर किसी की जिम्मेदारी है
रहना है तो करना है
आजाद भारत के आजाद नागरिक
पूरे विश्व में परचम फहराना है
और गर्व से कहना है
वंदे मातरम् 
      वंदे मातरम्

No comments:

Post a Comment