Friday 16 August 2019

हमारे यह त्यौहार

त्यौहार तो एक बहाना है
साथ आने का रास्ता है
मिलने मिलाने का
खुशियाँ मनाने का
गले शिकवे भूलने का
एक दूसरे को गले लगाने का
स्वागत सत्कार करने का
संबंध निभाने का
पुराने को नये करने का
भूली बिसरी यादें ताजा करने का
बडे बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने का
ठंडे पडे रिश्तों में जोश भरने का
जिंदगी को तरोताजा करने का
तब तो हर त्यौहार को जम कर मनाए
मन से मनाए
दिल खोलकर मनाए
ये सुकून देते हैं
खुशियाँ बांटने का मौका देते हैं
उस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना है
जिंदगी को कस कर पकडना है
सबका तहे दिल से शुक्रिया स्वागत करना है
कम से कम इसी बहाने अपने तो मिलते हैं
खुशियाँ घर आती है
ये जिंदगी के उत्सव है
कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी है
जीवन जीने का साधन है
हमारे यह त्यौहार

No comments:

Post a Comment