Wednesday 30 October 2019

यह है अरविंद केजरीवाल

राजनीति का नौसिखिया
राजनीति के धुरंधरो को पीछे छोड़ रहे हैं
पहले दिल्ली में सरकार
किसी को अंदेशा भी नहीं था
पांच साल चला ली
बहुत कुछ किया भी
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए
ऑड और इवन लागू करना सबके बस की बात नहीं
दुर्घटना से पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने की गुजारिश
नेता उनके बारे में बोलने से बचते हैं
पता है यह आम आदमी है
पढा लिखा है
वह उनकी ही भाषा में जवाब देगा
वह नेता नहीं है
मफलर पहन और खांसते हुए दिल्ली की सत्ता काबिज की
आज आत्मविश्वास के साथ अपनी पार्टी का विज्ञापन कर रहे हैं
बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवा कर उनका दिल जीता
बिजली का बिल कम कर सामान्य जनमानस का
अब महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा
दिल तो जीत रहा है दिल्ली वालों का
विरोधियों की नजर में यह चुनावी स्टंट हो
पर वह तो हर पार्टी कर रही है
मानना पडेगा इस आम आदमी को
प्रजातंत्र की खूबसूरती को
भारत का प्रजातंत्र कितना मजबूत
सब कुछ जनता तय करती है
सारे सर्वेक्षण धरे के धरे
यह तो हाल ही में
महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजो ने सिद्ध कर दिया
दुष्यंत और पवार ने यह साबित कर दिया
अरविंद केजरीवाल यह भलीभाँति जानते हैं
उनकी हर हरकत आम नागरिक की होती है
यह बात भी लुभाती है

No comments:

Post a Comment