Saturday 26 October 2019

मेहमान कैसा हो

अनपेक्षित कुछ भी हो
मन को नहीं भाता
वह चाहे मेहमान हो
फिर चाहे बरसात हो
दोनों का बेसब्री से इंतजार
दोनों का दिल से स्वागत भी
पर असमय समय में आए
तब भारी लगता है
बडबडाहट शुरू हो जाती है
खीझ आने लगती है
खुशी तो दूर की बात
अहमियत कम होने लगती है
यह कहाँ से असमय टपक पडे
यह कहाँ से बेमौसम बरसात आ गई
सारा मजा किरकिरा
तब ध्यान रखना है
कब जाना
कितने समय तक रहना
कितने लोगों के साथ जाना
मेहमान ऐसा बने
कि सामने वाला मन से स्वागत सत्कार करें
तूफान की तरह नहीं
कि आप के जाने के बाद भी कोसा जाय
ऐसा कि फिर आपके आने की बाट जोही जाय
खाली हाथ नहीं जाना है
ऐसा कि उसे भी भार न महसूस हो
आप भी खुश हो

No comments:

Post a Comment