Thursday 28 November 2019

राजनीति पर किसी का एकाधिकार नहीं

पावर ऑफ गेम
पवार ने अपना पावर दिखा दिया
यह भी जता दिया
वे राजनीति के नौसिखिया खिलाडी नहीं है
राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है
यही तो प्रजातंत्र की खूबी है
किसी का एकाधिकार नहीं
नहीं तो शासक हिटलर हो जाएँगे
सबको साथ लेकर चलना
सबके साथ चलना
सबकी बात सुनना
सबको तवज्जों देना
किसी को विहिन नहीं
विपरीत में भी कार्यरत रहना
पावर ऑफ बैंलेस जरूरी है
मायूस नहीं फिर उसी पावर के साथ खडे रहना
फिर उम्र अस्सी की हो
या तीस की
कोई फर्क नहीं पड़ता
कल क्या हो
पता नहीं
पर आज का सत्य तो यही है
राज्याभिषेक होने जा रहा है
यह पावर भी पवार के कारण मिला है
राजनीति के छात्रों के सामने यह मिसाल है
कुछ सीखेंगे
समझेंगे
सोचेगे
राजनीति इतनी आसान नहीं
उस पर किसी का एकाधिकार नहीं

No comments:

Post a Comment