Thursday 26 December 2019

हिन्दू को नागरिकता

हम हिंदू हैं
सहिष्णु हैं
सदियों से दबाए गए
कुचले गए
कभी अपने ही धर्म द्वारा
कभी दूसरों के द्वारा
उपेक्षित और पिछड़े की श्रेणी में
कभी जबरन दूसरा धर्म स्वीकार किया
कभी गरीबी और तंग हालात के चलते
कभी मजबूरी कभी लालच
तब भी हम कायम रहे
हमारे धर्म से अलग हो कुछ महापुरुषों ने
दूसरे धर्म का भी आविष्कार किया
बुराइयाँ अलग की
आज जब हिंदू के और उसके साथी धर्म को अधिकार
देने की बारी आती है उस पर भी विवाद
दूसरे कुछ धर्मावलंबी देश में हमें सताया जाता है
हमें दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाता है
हम पर अत्याचार होते हैं
हमारे अधिकारो का हनन होता है
फिर कहने के लिए
हिन्दुओं के लिए एकमात्र हिंदूस्तान
तब बवाल क्यों ??
हम कहाँ जाएंगे
हमें कौन शरण देगा
तब हम तो हिंदूस्तान से ही अपेक्षा करेंगे
कुछ को परेशानी क्यों
जब हिंदू सताया जाता है
तब विरोध की आवाज नहीं उठती
अधिकार देने की बात की जा रही है
तब चहुँ ओर विरोध
यह तो हमारे धर्म पर ही अन्याय है

No comments:

Post a Comment