Thursday 26 December 2019

चुप रहना

कभी कभी चुप रहना पडता है
जान बूझ कर
अंजान बन कर
नजरअंदाज कर
मजबूर होकर
हर बार बोलना सही नहीं होता
उचित समय
उचित स्थान
उचित लोग
यह सब देखना पडता है
कभी अपनों की खातिर
अपनों से ही चुप रहना पडता है
कभी विपरित परिस्थितियों में भी
कभी अनावश्यक बातों में भी
किससे रार ले
कभी प्रेम और संबंध सलामत रहे
इसलिए भी चुप रहना पडता है
चुप रहना कोई गुनाह नहीं
हर बात का उत्तर देना आवश्यक नहीं
चुप अपने आप ही सबसे भारी है

No comments:

Post a Comment