Tuesday 24 March 2020

फिर न मिलेगी दोबारा

बहुत घूम लिए
बहुत काम कर लिए
बहुत मौजमस्ती हो ली
अब तो जीवन पर बन आई है
कुछ तो स्वयं पर नियंत्रण कर लो
यह समय है बडा कठिन
कोरोना ने घेरा है
जीवन लीलने को तत्पर है
तब तो सावधान होना होगा
घर पर ही रहना होगा
न ज्यादा मिलना जुलना
बस दूरी बनाए रखना
वह अपने हो या पराए
विश्व संकट के कगार पर
मानव पर बन आई है
विज्ञान भी लाचार दिख रहा है
यह महामारी कोप बनकर ढा रही है
ईश्वर के द्वार भी बंद
आवागमन के साधन बंद
हर सरकार और शासन प्रयत्नशील
जनता के जीवन का प्रश्न जो है
युद्धस्तर पर तैयारी
सब सज्ज है
पुलिस ,प्रशासन ,अस्पताल
कुछ ज्यादा नहीं करना है
अपना योगदान देना है
घर पर ही रहना है
यह बीमारी चली जाय
फिर मिल लेना एक दूसरे से
घूम फिर लेना
मौज मजा कर लेना
काम कर लेना
पूरी जिंदगी पडी है
यह तो कुछ दिन की बात है
यह भी गुजर जाएंगा
बस सावधान रहना है
जिंदगी बचाना है
बेशकीमती है यह
फिर न मिलेगी दोबारा

No comments:

Post a Comment