Saturday 19 June 2021

प्रशंसा में कंजूसी मत करें

कितना अच्छा लगता है
जब कोई तुम्हारी कला की प्रशंसा  करता है
वह फिर चित्रकार हो
कल्पनाकार कवि हो
गढने वाला मुर्तिकार हो
सब चाहते हैं
हमारे गुणों की सराहना हो
यहाँ तक कि छोटा बच्चा भी अपनी हैंडराइटिग को देख
अपने बनाए टेढे - मेढे चित्र को देख
किसी के सौन्दर्य की  तारीफ  करो तब देखो
हर व्यक्ति प्रशंसा और दो मीठे बोल का भूखा रहता है
फिर हम करने में  इतनी कंजूसी क्यों  ??
फेसबुक और इंसटाग्राम का जमाना है
अगर सच में  तारीफें काबिल है तो एक लाइक करने में  क्या जाता है
कितनी  खुशी  होती है जब हमारे पोस्ट पर प्रतिक्रिया मिलती है
तब खुशी दीजिए
न पैसा लगना है न कुछ  खर्च
बस एक ऊंगली  ही तो चलाना है
तब मन बडा कीजिए
विशाल दृष्टि कोण  रखिए
प्रशंसा  में  कोई कसर न छोड़िए
वह फिर घर के खाने की बात हो
या मोबाईल पर  कुछ पसंद  हो ।

No comments:

Post a Comment