Thursday 12 May 2022

अपना घर

अपना घर तो घर होता है
वह सबको प्यारा होता है
उसे छोड़ना कोई नहीं चाहता
किसी मजबूरी में ही घर छोड़ता है इंसान
फिर वह रोजी रोटी की हो
करियर की हो
शिक्षा की हो
या और कुछ
घर से निकलना है
मतलब कुछ करना है
कुछ सार्थक 
पर जब आपदा आती है
तब घर ही याद आता है
आज हर कोई अपने घर जाना चाह रहे हैं
वह छात्र हो
मजदूर हो
या और किसी विपदा से ग्रस्त
किसी की नौकरी छूट गई
कोई बीमारी से डरा
कोई भुखमरी का मारा
सबके डगर अपने 
घर की तरफ
गाँव की तरफ
शहर और कस्बों की तरफ
हर जगह यही हाल
न जाने कितने अटके पडे हैं
कोई कार में
कोई मंदिर में
कोई बीच सडक पर 
कोई हास्टल में
कोई विदेश में
सबकी अपनी-अपनी मजबूरी
सबके अपने अपने किस्से
घर तो हर किसी को जाना है
अपना घर तो घर होता है
वह सबको प्यारा होता है

No comments:

Post a Comment