Monday 31 October 2022

भगवान भास्कर की पूजा का पर्व

उगते हुए सूरज को तो सब प्रणाम करते हैं 
डुबते हुए सूरज को नहीं 
छठ पर्व ऐसा है
जहाँ उगते हुए सूर्य के साथ डूबते हुए सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है
प्रकृति से सानिध्य का पर्व 
सर्व साधारण का पर्व 
जहाँ नदी या पोखर किनारे पूजा की जाती है
जल में खडे रहते हैं व्रती 
चार दिन चलने वाला पर्व 
स्वच्छता का पूरा ख्याल 
गलती से भी गलती नहीं होनी चाहिए 
प्रसाद में भी गन्ना , गुड से बने पदार्थ,  नारियल,  और फल जिससे जो भी जुड़े 
छठी मैया की पूजा की जाती है
वरदान मांगा जाता है
अपने परिवार की मंगल कामना की जाती है
सूर्य , जल का महत्व 
यह गाँव से जुड़ा त्योहार अब विदेश में भी परिचय का मोहताज नहीं 
अपनी संस्कृति से जोड़ने का पर्व 
फसलों के महत्त्व का पर्व 
व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़ने का पर्व 
क्या अमीर क्या गरीब सबको एक कतार में ला रखने का पर्व 
नहीं बडे मंदिर में न कहीं और
तालाब और नदी के किनारे 
छठ मैया की कृपा सब पर बरसे 
भगवान भास्कर सब को अपना आशीर्वाद दे
सूर्य के बिना तो जीवन ही नहीं 
उन्हीं भगवान भास्कर की पूजा का पर्व 

No comments:

Post a Comment