Tuesday 22 August 2023

गलती किसी की सजा किसी को

गलती जो  करता है
जरूरी नहीं सजा वही भुगते
उससे जुड़े लोगों को भी भुगतनी पडती है
गलती कुंती ने किया था
सजा कर्ण को भुगतना पडा
पट्टी गांधारी ने बांधी थी 
परिणाम कौरव थे
गलती राजा शांतनु ने की थी
सजा भीष्म को भुगतना पडा
गलती राजा दशरथ ने की थी
सजा राम को भुगतना पडा
पूरी अयोध्या को भुगतना पडा
कैकयी और मंथरा तो थी ही
यह याद रहें कि 
श्राप श्रवण कुमार के माँ - बाप का था

आज भी यही होता है
माता-पिता की गलतियों की सजा संतान भुगतती है
एक व्यक्ति की गलती 
पूरा परिवार भुगतता है
व्यक्ति अकेला नहीं होता है
वह समाज और परिवार में रहता है
एक गलत कदम न जाने कितनों की जिन्दगी बदल देते हैं 
जिंदगी के मायने बदल जाते हैं 
अकेला तो आता है 
अकेला कोई जाता नहीं है
अपने कर्मों के साथ जाता है

जब कोई कहता है
मेरी जिंदगी 
मैं जो चाहे सो करूँ 
अधिकार है अपनी जिंदगी अपने ढंग से जीने का
अपनी शर्तों पर जीना
हमारे कारण किसी और की जिन्दगी प्रभावित न हो
माता-पिता बने हो तब जिम्मेदारी का एहसास भी हो ।

No comments:

Post a Comment