Tuesday 20 November 2018

घरौंदा

बचपन मे समुद्र किनारे घूमने जाते थे
उस समय चौपाटी की रेत पर हम घर बनाते थे
सबका अपना अपना
होड़ लगती थी कि किसका सबसे अच्छा
उसको सजाते थे
गुब्बारे लगाते थे
डिजाइन अलग अलग
जाते समय लात मार जाते थे
दूसरा कोई अपना बना न ले
पर यह तो रेत का घरौंदा था
असली घर बनाने में जिंदगी बीत जाएगी
न जाने कितनी मशक्कत करनी होगी
इच्छाओं का त्याग करना होगा
तब जाकर एक घर तैयार होता
घर घर नहीं सपना होता है
उस सपने को सार्थक करना पड़ता है
उसमे रहकर अपने जिंदगी का ताना बाना बुनना
अपने बच्चों के सपनों को भी साकार करना
उनके भविष्य की नींव डालना
इसको तिनका तिनका कर सहेजना
तब जाकर यह घरौंदा तैयार होता
और हम इसे ताउम्र सहेजते हैं

No comments:

Post a Comment