Wednesday 2 August 2017

क्या है Law of Attraction ???

🍃 *क्या है Law of Attraction*❓

👉 *विज्ञान ये साबित कर चुका है कि जब भी हम कुछ सोचते हैं तो हमारे दिमाग से कुछ किरणें निकलती हैं।* *अगर हम सकारात्मक सोचते हैं तो हमारे mind से positive rays निकलती हैं* *और नकारात्मक सोचते हैं *तो negative rays निकलती हैं।* *हमारे दिमाग से निकलने वाली ये किरणें,* *जैसा हम सोचते हैं वैसी ही चीज़ों को चुम्बक की तरह अपनी तरफ खींचती हैं* |

*EXAMPLE*-1⃣
*कई बार लोग कहते हैं – अरे मैं सुबह *तुम्हें ही याद कर रहा था और तुमसे मुलाकात हो गयी* ,
*रात मैंने सपने में देखा कि आज रिजल्ट आ गया है और आज ये तो सचमुच रिजल्ट आ गया*
*अरे अभी अभी *तुम्हें ही याद कर रहा था कि तुम्हारा फोन आ गया*

*ऐसी बहुत सारी बातें हम रोज सुनते आते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि क्या ये केवल एक संयोग था? यही तो है ** *“Law of Attraction”.*

👉 *हम जैसा सोचते हैं* *आपका दिमाग वैसे ही परिणाम देने शुरू कर देता है।*

*EXAMPLE*2⃣
*अगर सोचे सोचें कि आपको जॉब मिल जाये तो देखिये आपको बार बार जॉब के इमेल, जगह जगह जॉब के विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे।*

💕🍃 *क्या केवल सोचने से ही Law of Attraction काम करने लगेगा❓*🤔

👉 *अब कई बार हम लोगों के मन में सवाल आता है कि *क्या केवल सोचने मात्र से ही Law of Attraction के जरिये हमेशा सफलता मिल जाएगी।* *अगर कोई स्टूडेंट सोचे कि वो IIT में टॉपर बन जाये तो क्या केवल पॉजिटिव सोचने से वो टॉपर बन जायेगा?*
💦
*“अगर आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहते हैं, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने की तैयारी में जुट जाती है”*

*EXAMPLE*-- 🍃
*Deer souls अगर कोई स्टूडेंट ये सोच ले कि मुझे IIT में टॉपर बनना है तो *Law of Attraction उसे उसकी मंजिल की ओर खींचेगा और उसे अच्छी पढाई के लिए प्रेरित करेगा।* *अगर Law of Attraction आपको पढ़ने के लिए प्रेरित नहीं कर रहा है तो कहीं ना कहीं आपके *सोचने में कमी है, आप खुद पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, आपके दिमाग से positive rays नहीं निकल रही हैं।*
💦
👉 *आखिरी सन्देश – Souls *आपके हर विचार के साथ Law of Attraction जुड़ा* *है ये Law of Attraction हर परिस्थिति में आपका पीछा कर रहा है। *वही सोचिये जो आप चाहते हैं, जैसा आप बनना चाहते* *हैं फिर देखिये Law of Attraction खुद आपको आपकी मंजिल तक खींच कर लेके जायेगा।*
🍃
*कैसे काम करता है ये Law of Attraction*❓❓

*EXAMPLE*-
👉 *SOULS कई बार हमने काफी लोगों से सुना होगा कि फलां मंदिर में जाकर मन्नत🙏 मांगने से जो भी मांगो वो मुराद पूरी हो जाती है और ऐसा करने से वास्तव में *काफी लोगों की मन्नत पूरी हो भी जाती है,* *ऐसी 👆चीज़ें अक्सर देखने को मिलती हैं।*

👉 *तो Souls जब आप मंदिर जाकर मन्नत मांगते हैं तो *आप मन ही मन ये बात मान लेते* *हैं कि आपकी मुराद अवश्य पूरी होगी क्यूंकि इस* *मंदिर में सबकी मुराद पूरी हो जाती है और जब आपका मन ये बात मान लेता है तो फिर काम करता है Law of Attraction, *आपके दिमाग से positive rays निकलती हैं आपके दिमाग में सकारात्मक विचार आते हैं* *और Law of Attraction जो *आपने सोचा है उसको आपकी ओर खींचता है* *और आपकी मुराद पूरी हो भी जाती है।*

*स्वामी विवेकानंद जी का एक सुविचार है – “इंसान जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है”*

👉 *स्वामी जी की ये बात 100% सच है और ये बात भी Law of Attraction को *सच सिद्ध करती है।* *हम जैसा सोचते हैं, *हमारे विचार* *भी वैसे ही हो जाते हैं, यहाँ तक कि *हमारे व्यवहार भी वैसा ही हो जाता है* *और हमारे व्यवहार से बनता है *हमारा चरित्र।*& *तो देखिये *आपकी सोच ही* *आपको सब कुछ बनाती है।*
Namah Shivay        Copy pest
👆🏼💦🌸💦🙏_

No comments:

Post a Comment