Tuesday 28 May 2019

गर्व से कहो हम हिंदू है

जीत तो हुई है
जश्न भी बनता है
कहा जाता है
युद्ध और प्यार में सब जायज है
ऐसा नहीं है कि इस चुनाव में केवल विकास का मुद्दा था
इसमें राष्ट्रवाद और हिंदुत्व था
जनता की भावनाएं इनसे जुडी थी
अल्पसंख्यक को हमेशा तवज्जों दी जाती रही है
इस देश का बहुसंख्यक कहा जाने वाला हिंदू अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा था
उस पर जाति आधारित राजनीति
वह बिखर रहा था
उसकी भावनाएं आहत हो रही थी
लंबे समय से यह हो रहा था
आज हर कोई स्वयं को हिंदू सिद्ध करने में लगा है
मोदीजी इस कार्य में खरे उतरे
उन्होंने लोगों के समक्ष अपने को हिंदू के रूप मे रखा
गंगा मैया और काशी का महत्व समझाया
बाबा भोलेनाथ का भक्त दर्शन करने और आशीर्वाद लेने में बढ चढाकर रहे
देश का हिंदू यह सब देख रहा था
हिंदू होने का गर्व हर कोई महसूस कर रहा था
जहाँ स्वयं के भगवान के लिए जगह नहीं
वह उनसे आशा लगाए बैठा है
धर्म तो बहुत मायने रखता है
धर्म के नाम पर तो इतिहास की धुरी टिकी है
हमेशा हिंदू दबा रहे
धर्मनिरपेक्षता के नाम पर उसे बरगलाया जाय
वह चुप रहे
सारे नियम और कानून उसके लिए
एक राष्ट्र एक कानून
लाभ तो सभी उठाते हैं
देश से सर्वोपरि तो कोई नहीं
यह राष्ट्रवाद है
वंदेमातरम तो अपने मन से निकलना चाहिए
देश का दुश्मन हर भारतवासी का दुश्मन
मोदीजी यह संदेश पहुंचाने में सफल रहे
हिंदूत्व की पार्टी कही जानेवाली भाजपा को जनसामान्य की पार्टी बना दिया
वह भी अपने हिंदू होने के गौरव को कायम रखते हुए
मूर्ति पूजा और रीति रिवाज ढकोसला नहीं
हमारी भक्ति का ढंग है
हम पर हंसने का अधिकार किसी को नहीं
हमारे ग्रंथ अमूल्य धरोहर
हम आक्रमणकारी नहीं
किसी को बरगलाना  और लालच देने वाले नहीं
हम सहिष्णु है
इसका यह मतलब तो नहीं कि
हमें कम आंका जाय
आज तक का दबा हिंदू
गौरवान्वित महसूस कर रहा
सर उठा कर बोल रहा
    गर्व से कहो
                 कि हम हिंदू है

No comments:

Post a Comment